#EliteWomensNationalBoxingChampionship #Bhopal #HaryanaPlayers<br />मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित छठवीं एलिट राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कैथल की 57 किलो भारवर्ग में अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज मनीषा मौन ने फाइनल मुकाबले में हिमाचल की खिलाड़ी वंशिका को पांच शून्य से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। वहीं सेमी फाइनल मुकाबले में रेलवे की अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ी सोनिया लाठर को पांच शून्य से पराजित किया था। सोमवार को मनीषा मौन ने फाइनल मुकाबले में हिमाचल की वंशिका को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता है।<br />